Use of would rather in Hindi with examples

Use of would rather in Hindi with examples

Basic Sentence “I’d rather + Verb”

नीचे दिए गए वाक्यों के अंत में ‘मैं …..ना ज्यादा पसंद करूंगा।’ आया हुआ है। इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए ‘I’d rather ’ का इस्तेमाल होता है। ‘I’d rather’ के बाद Verb की First Form का इस्तेमाल करते हैं। I’d rather,  I would rather का संक्षिप्त रुप है।

Here are Some Examples;

I’d rather do it myself.
(मैं इसे स्वयं करना ज्यादा पसंद करूंगा।)

I’d rather stay home tonight.
(मैं आज रात घर पर रहना ज्यादा पसंद करूंगा)

I’d rather die than apologize to Helen.
(मैं हेलेन से माफी मांगने के बजाय मरना ज्यादा पसंद करूँगा)

I’d rather handle the problem myself.
(मैं समस्या को खुद संभालना  ज्यादा पसंद करूंगा)

I’d rather talk about later.
(मैं इस बारे में बाद में बात करना ज्यादा पसंद करूंगा)

I’d rather के स्थान पर You’d rather, He’d rather, She’d rather  आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।;

You’d rather do it yourself.
(तुम इसे स्वयं करना ज्यादा पसंद करोगे)

She would rather stay home tonight.
(वह आज रात घर पर रहना ज्यादा पसंद करेगी)

Share:

Leave a Reply