Last Updated on February 24, 2021 by Skillslelo
आइए सीखते हैं कि किस प्रकार के Sentences को Have to / Has to से बनाते हैं और Hindi में इसकी पहचान क्या है।
Have to/Has to Sentences
‘ना है’ या ‘ना पड़ेगा’
नीचे दिए गए वाक्यों के अंत में ‘…ना है’ या ‘…ना पड़ेगा’ आया हुआ है। इस तरह के Hindi Sentences को English में बनाने के लिए have to या has to का इस्तेमाल होता है।
have to Sentences बनाने के लिए, I, We, You, They और Plural Noun ’ के बाद have to और उसके बाद Verb की First Form का इस्तेमाल करते हैं।
Here are some examples;
मुझे जाना है।
(I have to go.)
मुझे जाना पड़ेगा।
(I have to go.)
मुझे एक पर्स खरीदना है।
( I have to buy a purse.)
मुझे स्कूल जाना है।
(I have to go to school.)
मुझे स्कूल जाना पड़ेगा।
(I have to go to school.)
मुझे स्कूल बदलना है।
(l have to switch School.)
तुम्हें जीतना है।
(You have to win.)
मुझे सोना है।
(I have to sleep.)
मुझे अपना कपड़ा बदलना है।
(I have to change my clothes.)
हमें घर जाना है।
(We have to go home.)
मुझे घर जाना पड़ेगा।
(I have to go home.)
मुझे उससे बात करना है।
(I have to talk to him.)
मुझे उससे बात करना पड़ेगा।
(I have to talk to him.)
मुझे आराम करना है।
(I have to rest.)
मुझे इंतजार करना पड़ेगा।
(I have to wait.)
मुझे अपना वजन कम करना है।
(I have to lose my weight.)
मुझे वहां पहुंचना है।
(I have to get there.)
has to Sentences बनाने के लिए, He, She, It और Singular Noun ’ के बाद has to और उसके बाद Verb की First Form का इस्तेमाल करते हैं।
उसे जाना है।
(He has to go.)
उसे अपना वजन कम करना है।
(She has to lose her weight.)
राधा को सोना है।
(Radha has to sleep.)