Esathi : आय, जाति प्रमाण पत्र आदि के लिए कैसे आवेदन करें

दोस्तों आइए जानते हैं कि eSathi क्या है और इस पर आप UP में jati praman patra, aay praman patra, janam praman patra, niwas praman patra, death certificate आदि के लिए कैसे Online आवेदन कर सकते हैं

eSathi क्या है?

eSathi यूपी गवर्नमेंट का एक Online पोर्टल है इस पोर्टल पर  यूपी का कोई भी आम नागरिक निम्न प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है

  1. जाति प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. हैसियत प्रमाण पत्र
  6. मृत्यु प्रमाण पत्र
  7. दिव्यांग प्रमाण पत्र

उपर्युक्त प्रमाण पत्रों के अलावा आप खतौनी की नकल करने के लिए प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं

इस पोर्टल पर आप लाउडस्पीकर/लोक संबोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं

प्रमाण पत्र बन जाने के पश्चात आप उसे इसी पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते हैं

आवेदन कैसे करें

किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने से पहले आपको eSathi पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा

इस बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के पश्चात आप उपरोक्त किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं

eSathi पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

पोर्टल पर जाने के लिए यहां eSathi क्लिक करें

और उसके बाद नया पंजीकरण के लिए लाल बॉक्स के भीतर दिखाए गए  लिंक “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण”  पर क्लिक करें

उसके बाद आपको नया रजिस्ट्रेशन की विंडो कुछ इस तरह की दिखेगी

सबसे पहले इसमें आप अपनी पसंद के 6 से 8 अक्षरों की अपनी लॉगिन आईडी डालें और उसकी उपलब्धता की जांच कर ले

और उसके बाद बाकी सभी कॉलम को भर कर “सुरक्षित करें” पर क्लिक करें

और बस रजिस्ट्रेशन हो गया

रजिस्ट्रेशन सफल होते ही आप के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा

आप इस ओटीपी का इस्तेमाल लॉगइन आईडी के साथ eSathi पर लॉग इन करने के लिए करेंगे

ओटीपी से लॉगिन करें

अब आप अपने ओटीपी का इस्तेमाल कर नया पासवर्ड बनाएंगे इसके लिए आप eSathi के होम पेज पर जाएं 

और लॉगिन वाले भाग में जाकर अपना लॉगइन आईडी और ओटीपी डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें 

उसके बाद पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको निम्न विंडो मिलेंगी

यहां आप नया पासवर्ड बनाते समय दो बातें याद रखें

  1. आपका पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए
  2. आपके पासवर्ड में कैपिटल लेटर, स्माल लेटर और स्पेशल कैरेक्टर अवश्य होना चाहिए

उसके बाद अपनी लॉगइन आईडी, ओटीपी और नया पासवर्ड डालकर आप“पासवर्ड बदले” पर क्लिक करें

आवेदन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट

ऑनलाइन आवेदन करते समय अलग-अलग प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की JPEG फाइल अपलोड करनी पड़ेगी

आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए डॉक्यूमेंट का JPEG का फाइल साइज अधिकतम 100 KB हो

और आपके नवीनतम फोटो का JPEG का फाइल साइज अधिकतम 50 KB हो

प्रत्येक प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दिया हुआ है

जाति प्रमाण पत्र

1. आवेदक की फोटो
2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें)
3. पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
4. राशन कार्ड की छाया प्रति

आय प्रमाण पत्र

1. आवेदक की फोटो
2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें )
3. राशन कार्ड की छाया प्रति
4. वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची

निवास प्रमाण पत्र

1. आवेदक की फोटो
2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें )
3. राशन कार्ड की छाया प्रति/बिजली का बिल
4. वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति
5. यदि शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र

जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र

1. पहचान से सम्बंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड/पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स/राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटो युक्त पासबुक/राशन कार्ड/स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें) में से कोई एक की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना होगा
2. चिकित्सालय का जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा जहाँ पर चिकित्सालय नहीं है अथवा चिकित्सालय होते हुए भी चिकित्सालय में बच्चे का जन्म/मृत्यु नहीं हुई है ऐसी दशा में आवेदक को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/क्षेत्रीय पार्षद/मा. सांसद/एम.बी.बी.एस. डॉक्टर में से किसी एक का हस्ताक्षर एवं मोहर सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन मोड से ही करना होगा

eSathi पोर्टल पर प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क निम्न है

आवेदन शुल्क
जाति प्रमाण पत्र
10
आय प्रमाण पत्र
10
निवास प्रमाण पत्र
10
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र
10

आवेदन भरने की प्रक्रिया

आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से होटल में लॉगिन करें

लॉग इन करने के बाद आपको निम्न विंडो दिखाई देगी

इसमें आप आवेदन भरे पर क्लिक करें

ऐसा करते ही आपको निम्न तरह की एक नई विंडो दिखाई देगी

इसमें एक लिस्टबॉक्स होगा जिसमें से आप अपने आवेदन को चुनकर आगे बढ़े

मान लीजिए, आपको जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है

तो इसके लिए आपको यहां पर जाति प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करना होगा

उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप एप्लीकेशन फॉर्म अंग्रेजी में भरना चाहते हैं या हिंदी में अपनी सुविधा अनुसार भाषा चुनकर आगे बढ़े

उसके बाद आपको जाति प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस तरह दिखेगा

उसके बाद आप  आवेदन को भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें

आवेदन सबमिट करने के बाद आपको e-sathi पोर्टल से एक यूनिक आवेदन पत्र संख्या मिलेगी इसे आप नोट कर लें

उसके बाद आप शुल्क भुगतान करने के लिए “सेवा शुल्क भुगतान” पर क्लिक करें 

यह आपको Payment gateway पर ले जाएगा यहां पर आप ऑनलाइन मोड जैसे डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क और ट्रांजैक्शन चार्ज का भुगतान करें

आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के पश्चात आपको बैंक ट्रांजैक्शन नंबर मिलेगा

और उसके बाद आप आवेदन फॉर्म की Acknowledgment Receipt  को डाउनलोड कर सकते हैं

नोट: आवेदन submit करने के  24 घंटे के भीतर आवेदन शुल्क का भुगतान कर लेना चाहिए अन्यथा आपका आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा

Share:

Leave a Reply