Last Updated on February 14, 2021 by Skillslelo
प्रिय दोस्तों, आइए सरल Hindi में जानते हैं कि Active and Passive Voice क्या होता है और वाक्यों को Active Voice से Passive Voice में बदलने के क्या नियम हैं।
Active & Passive Voice?
जब किसी वाक्य का Subject क्रिया को करने वाला (Doer) हो, तो वह वाक्य Active Voice में होता है। Active Voice में करने वाला (Doer) की प्रधानता होती है।
हम लोग बोलने और लिखने में ज्यादातर Active Voice का ही प्रयोग करते हैं।
उदाहरण के लिए निम्न वाक्यों को देखिए;
Radha is reading a book.
राधा किताब पढ़ रही है।
Mohan wrote a letter.
मोहन ने पत्र लिखा।
पहले वाक्य में, Subject (Radha) क्रिया (reading) को करने वाला (Doer) है और दूसरे वाक्य में, Subject (Mohan) क्रिया (Wrote) को करने वाला (Doer) है।
इसलिए उपरोक्त दोनों वाक्य Active Voice में है।
अतः अगर वाक्य का Subject क्रिया को करने वाला (Doer) हो, तो वाक्य Active Voice में होता है।
और इसके विपरीत, अगर किसी वाक्य का Subject क्रिया को करने वाला (Doer) नहीं है बल्कि कोई Object है तो वाक्य Passive Voice में होता है। Passive Voice में कर्म (Object) की प्रधानता होती है।
उदाहरण के लिए उपरोक्त दोनों वाक्यों का Passive रूप देखिए।
A book is being read by Radha.
किताब राधा के द्वारा पढ़ा जा रहा है।
A letter was written by Mohan.
पत्र मोहन द्वारा लिखा गया।
यहां प्रथम वाक्य में Subject (A book) क्रिया (read) को करने वाला (Doer) नहीं है और इसी प्रकार दूसरे वाक्य में Subject (A letter) क्रिया (written) को करने वाला (Doer) नहीं है।
अतः दोनों वाक्य Passive Voice में है।
क्या सभी वाक्यों को Passive Voice में बदल सकते हैं?
उत्तर है: नहीं
हम केवल उन्हीं वाक्यों को Passive Voice में बदल सकते हैं जिनमें सकर्मक क्रिया (Transitive Verb) होती है।
सकर्मक क्रिया वह क्रिया होती है जिसका फल किसी वस्तु या व्यक्ति पर पड़ता है जिसको कर्म (Object) कहते हैं।
सभी क्रियाएं सकर्मक नहीं होती है इसलिए हम सभी वाक्यों को Passive Voiceमें नहीं बदल सकते हैं।
कुछ उदाहरण देखिए;
They sleep here.
वे यहां सोते हैं।
I go there.
मैं वह जाता हू।
उपरोक्त वाक्यों में क्रियाएं sleep और go सकर्मक नहीं है। इसलिए इन वाक्यों को पैसिव वॉइस में नहीं बदला जा सकता है।
इसके अलावा निम्न परिस्थितियों में सकर्मक क्रिया होने पर भी वाक्यों को Passive Voice में नहीं बदल सकते हैं।
1. जो वाक्य Future Continuous Tense में होते हैं उन्हें Passive Voice में नहीं बदल सकते।
2. किसी भी Perfect Continuous Tense के वाक्य को Passive Voice में नहीं बदल सकते।
Active से Passive में बदलने के नियम
Active Voice से Passsive Voice में बदलने का सामान्य फार्मूला निम्नलिखित है –
उपरोक्त फार्मूले के अनुसार Active Voice से Passsive Voice में बदलने के लिए
सबसे पहले Object (Obj) और उसके बाद Tense के अनुसार Helping Verb और उसके पश्चात Main Verb की Past Participle फॉर्म और उसके बाद by और उसके बाद Subject लगाते हैं।
Subject और Object का एक दूसरे से बदलाव
Rule 1 : वाक्य को Active Voice से Passive Voice में बदलने के लिए Subject को Object के स्थान पर और Object को Subject के स्थान पर रखते हैं और Subject से पहले by लगाते हैं।
कुछ उदाहरण देखिए;
Active: Radha loves Krishna.
Passive: Krishna is loved by Radha.
Active: Amit beats Mohan.
Passive: Mohan is beaten by Amit.
Rule 2.वाक्य को Passive में बदलते समय Subject और Objectके साथ जुड़े हुए Articles, Adjective और Adjective phrases उनसे अलग नहीं करते हैं उनको अपने Subject या Object के साथ ही रहने देते हैं।
Rule 3. Active Voice में Object के रूप में आए हुए Objective Pronouns को Subjective Pronouns में बदल देते हैं।
Me के स्थान पर I
Us के स्थान पर We
Him के स्थान पर He
Her के स्थान पर She
Them के स्थान पर They
लेकिन You और It में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
Rule 4. Active Voice में Subject के रूप में आए हुए Subjective Pronouns को Objective Pronouns में बदल देते हैं और उससे पहले by लगाते हैं।
I के स्थान पर by me
We के स्थान पर by us
He के स्थान पर by him
She के स्थान पर by her
They के स्थान पर by them
अंग्रेजी में कुल 12 Tenses है लेकिन हम केवल अंग्रेजी के 8 Tenses को ही Passive Voice में बदल सकते हैं
क्योंकि किसी भी Perfect Continuous Tense को Pasive Voice में नहीं बदला जा सकता है और जो वाक्य Future Continuous Tense में होते हैं उन्हें भी Passive Voice में नहीं बदल सकते।
आइए एक-एक करके सभी टेंस के बारे में जानते हैं कि उन्हें कैसे Passive Voice में बदलते हैं।
Present Indefinite Tense
(From Active Voice to Passive Voice)
Present Indefinite Tense में वाक्य को Active voice से Passive Voice में बदलने के लिए ,
सबसे पहले ऑब्जेक्ट और उसके बाद Is / Am / Are और उसके बाद मुख्य Verb के 3rd form (Past Participle) और उसके बाद by और उसके बाद Subject जोड़ा जाता है।
[Obj + Is/Am/Are + Past Participle + by + Sub]
इस काल में Hindi के Passive वाक्यों के अंत में जाता है,जाती है आदि आता है
कुछ उदाहरण देखिए;
Active : He plays football.
वह फुटबॉल खेलता है।
Passive: Football is played by him.
फुटबॉल उसके द्वारा खेला जाता है।
Active: Sara sells sewing machines.
सारा सिलाई मशीन बेचती है।
Passive: Sewing machines are sold by Sara.
सिलाई मशीनें सारा द्वारा बेची जाती हैं।
Past Indefinite Tense
(From Active Voice to Passive Voice)
Past Indefinite Tense में वाक्य को Active voice से Passive Voice में बदलने के लिए ,
सबसे पहले ऑब्जेक्ट और उसके बाद Was / Were और उसके बाद मुख्य Verb के 3rd form (Past Participle) और उसके बाद by और उसके बाद Subject जोड़ा जाता है।
[Obj + Was/Were + Past Participle + by + Sub]
कुछ उदाहरण देखिए;
Active: Adam did a mistake in his life.
Passive: A mistake was done by Adam in his life.
Active: I wrote many letters.
Passive: Many letters were written by me.
Future Indefinite Tense
(From Active Voice to Passive Voice)
Future Indefinite Tense में वाक्य को Active voice से Passive Voice में बदलने के लिए,
सबसे पहले ऑब्जेक्ट और उसके बाद Shall be/ Will be और उसके बाद मुख्य Verb के 3rd form (Past Participle) और उसके बाद by और उसके बाद Subject जोड़ा जाता है।
[Obj + Shall be/Will be + Past Participle + by + Sub]
कुछ उदाहरण देखिए;
Active: Andy will kill a tiger.
Passive: A tiger will be killed by Andy.
Active: She will guide me.
Passive: I shall be guided by her.
Present Continuous Tense
(From Active Voice to Passive Voice)
Present Continuous Tense में वाक्य को Active voice से Passive Voice में बदलने के लिए,
सबसे पहले ऑब्जेक्ट और उसके बाद Is / Am / Are और उसके बाद Being और उसके बाद मुख्य Verb के 3rd form (Past Participle) और उसके बाद by और उसके बाद Subject जोड़ा जाता है।
[Obj + Is/Am/Are + Being + Past Participle + by + Sub]
कुछ उदाहरण देखिए;
Active: She is reading a book.
Passive: A book is being read by her.
Past Continuous Tense
(From Active Voice to Passive Voice)
Past Continuous Tense में वाक्य को Active voice से Passive Voice में बदलने के लिए ,
सबसे पहले ऑब्जेक्ट और उसके बाद Was / Were और उसके बाद Being और उसके बाद मुख्य Verb के 3rd form (Past Participle) और उसके बाद by और उसके बाद Subject जोड़ा जाता है।
[Obj + Was/Were + Being + Past Participle + by + Sub]
कुछ उदाहरण देखिए;
Active: He was watching a movie.
Passive: A movie was being watched by him.
Thanks for information
Thanks
Thanks for sharing this