WiFi Full Form (Meaning, Benefits & How Does It Work?)

दोस्त, यहां पर आप सरल भाषा में जानेंगे कि Wi-Fi का Full Form क्या है, यह कैसे कार्य करता है और इसके क्या फायदे हैं 

तो चलिए जानते हैं 

वायरलेस टेक्नोलॉजी (Wireless Technolgy) जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक बिना तारों वाली (Wireless) तकनीक है जो डाटा के संचार को बिना तारों के संभव बनाती है।

आज मैं एक ऐसी ही  पापुलर वायरलेस टेक्नोलॉजी की बात करने जा रहा हूं जिसे हम वाईफाई (WiFi) कहते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Internet का आविष्कार बहुत साल पहले हो गया था लेकिन उस समय हर कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर पाता था।

क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारी Cables की जरूरत पड़ती थी

केबल के जरिए ही Internet इस्तेमाल किया जा सकता था।

लेकिन जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी को बेहतर बनाने की रफ्तार बढ़ती गई वैसे वैसे जटिल चीजों को सरल बनाने की प्रक्रिया भी बढ़ती गई।

समय के साथ कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का विकास हुआ और साइंटिस्टो ने Wire Cable नेटवर्क की जगह एक ऐसा वायरलेस नेटवर्क बनाया जिसे WIFI कहते हैं जिसका इस्तेमाल आज हम और आप सभी जगह करते हैं।
आज से कुछ 15 साल पहले इंटरनेट का इस्तेमाल करना सबके लिए मुमकिन नहीं था।
इसके लिए लोगों को इंटरनेट कैफे जाना पड़ता था।

लेकिन आज इंटरनेट सबके हाथों में पहुंच चुका है और इसके लिए किसी केवल की जरूरत नहीं पड़ती

वर्तमान समय में इंटरनेट सभी लोग उपयोग करने में सक्षम हो रहे हैं। इसका  सबसे ज्यादा श्रेय WiFi Technology को जाता है।

चाहे हम Internet का इस्तेमाल मोबाइल या लैपटॉप जिस में भी करना चाहे, उसके लिए अब हम WiFi का उपयोग करते हैं।

तो दोस्तों आइए जानते हैं कि

What is WiFi?
वाईफाई क्या होता है?

How does WiFi work?
वाईफाई कैसे काम करता है?

What are the benefits of WiFi?
वाईफाई के फायदे क्या हैं?

What is WiFi?
वाईफाई क्या होता है?

Wifi का पूरा नाम (Full Form) है – Wireless Fidelity 

WiFi एक लोकप्रिय वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी का नाम है जो हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क कनेक्शन के लिए रेडियो सिग्नल (radio signal) का उपयोग करता है।

इसका आविष्कार John Sullivan और John Deane ने 1991 में किया था।

वास्तव में, WiFi एक वायरलेस नेटवर्किंग की सुविधा है जिससे WLAN (Wireless Local Area Network) के नाम से भी जानते हैं।

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से आज हम इंटरनेट और नेटवर्क कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और प्रिंटर जैसे डिवाइसों को नेटवर्क से जोड़ सकते हैं।

यह टेक्नोलॉजी लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) के अंतर्गत आती है। इसका मतलब यह है कि इसकी इसकी रेंज या पहुंच कम एरिया तक होती है। इसकी मदद से हम एक सीमित स्थान तक ही इंटरनेट से जुड़ सकते हैं

सिर्फ इंटरनेट ही नहीं आजकल लोग मोबाइल ऐप (Shareit और Xender ) की मदद से वायरलेस डाटा ट्रांसफर भी करते हैं

Wifi का एक स्टैंडर्ड है जिसका जिसका पालन कर कंप्यूटर को वायरलेस नेटवर्क से जोड़ा जाता है

अभी के समय में जितने भी स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप है, उनमें एक Wifi Chip रहती है जिसे जरिए हम और आप Wireless Router से कनेक्ट करते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं

Wireless Router के जरिए ही वाईफाई डिवाइस को कनेक्ट कर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं

लेकिन Router को भी इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए केबल का इस्तेमाल करना पड़ता है जो कि आईएसपी से जुड़ा होता है वरना आप इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पाते 

आजकल कई तरह के हॉटस्पॉट डिवाइस भी आते हैं जैसे Jio फाइल जिसमें वायरलेस सिग्नल के माध्यम से एक साथ कई डिवाइसों में वाईफाई से इंटरनेट कनेक्ट हो जाता है

आजकल कई तरह के हॉटस्पॉट डिवाइस भी आते हैं जैसे- JioFi 4 जिसमें वायरलेस सिग्नल के माध्यम से एक साथ कई डिवाइसों में वाईफाई से इंटरनेट कनेक्ट हो जाता है

How does WiFi work?
वाईफाई कैसे काम करता है?

वाईफाई टेक्नोलॉजी में एक ऐसी डिवाइस लगी होती है जो वायरलेस सिग्नल को ट्रांसमिट करती हैं आमतौर पर यह डिवाइस वायरलेस रूटर या हॉटस्पॉट होता है

वायरलेस रूटर इंटरनेट से जुड़कर किसी सूचना  जैसे  इमेज टेक्स्ट ऑडियो वीडियो आदि को रेडियो तरंगों में बदल देता है और वाईफाई डिवाइस वातावरण में मौजूद wifi तरंगों से कनेक्ट होकर अपने आसपास एक छोटा सा वायरलेस सिग्नल का एरिया बनाता है जिसे वाईफाई जोन कहते हैं

यह छोटा सा एरिया वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क यानी WLAN का निर्माण करता है

इस छोटे से एरिया में जितनी भी डिवाइसेज होती हैं जैसे स्मार्टफोन लैपटॉप कंप्यूटर या प्रिंटर उनमें एक In-built Wireless Adapter  होता है जिनकी मदद से वे बड़ी आसानी से वाईफाई सिगनल को प्राप्त कर सकती हैं

लेकिन डेक्सटॉप कंप्यूटर में In-built Wireless Adapter  सामान्यतः नहीं होता है 

इसके लिए हम USB WiFi Adapter  लगाकर वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप कभी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जाते होंगे तो वहां आपको आमतौर पर वाईफाई जोन मिल जाएगा 

कई शहर भी ऐसे हैं जहां पर सरकार ने उनके भीतर कई महत्वपूर्ण जगहों पर वाईफाई जोन बना रखा है जहां पर कोई भी जाकर फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है

जब भी वायरलेस कम्युनिकेशन होता है तो यह हमेशा Two Way Communication  होता है

लेकिन यह Two Way Communication होता कैसे है?

मान लीजिए कि एक लैपटॉप WiFi से कनेक्ट होकर Internet से डाटा ट्रांसफर कर रहा है लैपटॉप का जो Wireless Adapter होता है वह डाटा को रेडियो वेव्स (radio waives) में बदल देता है और इसके एंटीना के प्रयोग से ट्रांसमिट करता है

और अब वायरलेस रूटर इस सिग्नल को रिसीव करता है और इसे डिकोड कर देता है

Router फिजिकल वायर कनेक्शन के माध्यम से इंटरनेट पर भेजता है और इस तरह से वाईफाई नेटवर्क में एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में  डाटा भेजा जा सकता है

यही प्रक्रिया ठीक इसके विपरीत भी कार्य करती हैं जिसमें Router इंटरनेट से डाटा रिसीव करता है और फिर इसे रेडियो सिग्नल में बदल देता है और आपके मोबाइल या लैपटॉप के Wireless Adapter को भेज देता है

वाईफाई डिवाइस से निकलने वाली में भी रेडियो तरंगे दीवारों के पार हो जाती हैं जिससे एक बिल्डिंग के भीतर अन्य कमरों में भी वाईफाई का उपयोग कर सकते हैं

Router के पास वाईफाई की गति अधिक होती है और दूरी बढ़ने के साथ यह गति कम होती जाती है

आजकल स्मार्टफोन में वाईफाई सेवा के साथ हॉटस्पॉट का भी ऑप्शन होता है यानी आप न केवल आप किसी दूसरे वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं

बल्कि अपने फोन को रूटर की तरह इस्तेमाल करके हॉटस्पॉट के माध्यम से कई अन्य डिवाइसों को इंटरनेट कनेक्शन प्रदान कर सकते हैं

What are the benefits of WiFi?
वाईफाई के फायदे क्या हैं?

वाईफाई (WiFi ) के निम्नलिखित फायदे (Benefits) हैं – 

1. User-Friendly Technology

यह टेक्नोलॉजी काफी user-friendly है आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप को वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए बस आपका मोबाइल या लैपटॉप वाई फाई रेंज के भीतर होना चाहिए

2. Easy to Use

इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है आपको बस वाईफाई On करना है और अगर कोई पासवर्ड है तो पासवर्ड डालकर सेव कर देना है और बस काम हो गया

3. Multiple Connections

आप एक वाईफाई डिवाइस के साथ कई मोबाइल फोंस या लैपटॉप को जोड़ सकते हैं जैसे एक रूटर के साथ आप कई मोबाइल फोंस या लैपटॉप कनेक्ट कर सकते हैं

Share:
Skillslelo: