What is the Internet in Hindi? [Internet Basics)]

दोस्तों, आपके लिए लाए हैं Internet के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी सरल Hindi में जैसे –

What is the Internet?
(इंटरनेट क्या है?),

History of Internet
(इंटरनेट का इतिहास),

How to Access Internet?
(इंटरनेट एक्सेस कैसे करें?),

Top ISPs in India
(भारत में शीर्ष इंटरनेट सेवा प्रदाता),

Types of Internet Connections
(इंटरनेट कनेक्शन के प्रकार),

Services Available on Internet
(इंटरनेट पर उपलब्ध सेवाएं),

Internet Terminologies
(इंटरनेट शब्दावली)

What is the Internet?

सरल शब्दों में, Internet दुनियाभर में फैले हुए लाखों-करोड़ों छोटे-बड़े कंप्यूटरों का एक विराट नेटवर्क  या जाल है।

ये सभी लाखों-करोड़ों छोटे-बड़े कंप्यूटर टेलीफोन लाइन, केबल, राउटर, सर्वर, रिपीटर्स, सैटेलाइट और वाईफाई जैसे संचार माध्यमों से एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है।

इंटरनेट संसार का सबसे बड़ा और लोकप्रिय नेटवर्क है।

आज  दुनियाभर में करोड़ों लोग इंटरनेट का लाभ उठा रहे हैं।

इंटरनेट के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर बैठे हुए दुनिया भर की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं। जैसे-

किसी कंपनी और उसके प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी,

समाचार, किसी बीमारी का इलाज फिल्मों के बारे में जानकारी,

क्रिकेट मैच का नवीनतम स्कोर के बारे में जानकारी

इसके अलावा इंटरनेट मनोरंजन का साधन है।

आप इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब आदि पर अपने मन पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं।

और अपने मित्रों से Internet के माध्यम से व्हाट्सएप पर चैटिंग कर सकते हैं।

इंटरनेट एक वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है। संसार भर के लगभग सभी नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।

इस प्रकार यह नेटवर्क का भी नेटवर्क है।

Short History of Internet

अमेरिकी सरकार ने 1960 के दशक में सरकारी शोधकर्ताओं के लिए जानकारी साझा करने के लिए एक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू किया जिसका नाम था – ARPANET (एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क)

जो कि एक नेटवर्किंग प्रोजेक्ट था, जो अंततः उस रूप में विकसित हुआ जिसे अब हम इंटरनेट के रूप में जानते हैं।

ARPANET एक बड़ी सफलता थी, लेकिन सदस्यता कुछ शैक्षणिक और अनुसंधान संगठनों तक सीमित थी, जिनका रक्षा विभाग के साथ अनुबंध था।

1 जनवरी, 1983 को इंटरनेट का आधिकारिक जन्मदिन माना जाता है।

इससे पहले, विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्क में एक दूसरे के साथ संवाद करने का एक मानक तरीका नहीं था। एक नया संचार प्रोटोकॉल स्थापित किया गया था जिसे ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटर्न नेटवर्क प्रोटोकॉल (टीसीपी / आईपी) कहा जाता है।

इसने विभिन्न नेटवर्क पर विभिन्न प्रकार के कंप्यूटरों को एक दूसरे से “बात” करने की अनुमति दी।

ARPANET और डिफेंस डेटा नेटवर्क आधिकारिक तौर पर 1 जनवरी, 1983 को टीसीपी / आईपी मानक में बदल गए, इसलिए इंटरनेट का जन्म हुआ।

इसके बाद धीरे-धीरे इंटरनेट की लोकप्रियता और  बढ़ी

बड़ी-बड़ी कंपनियों ने स्वयं को जोड़ा और आज का इंटरनेट आपके सामने है, जहां दुनिया का प्रत्येक कोना एक दूसरे के साथ इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा हुआ है

Internet In India

भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1986 में हुई और यह केवल शैक्षिक और अनुसंधान समुदाय के लिए उपलब्ध था। यह 15 अगस्त 1995 से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध था।

भारत में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं।

Top 10 Countries by Internet Users (2020)

No.Country Internet usersPopulationPercentage
1 China988990000142764778669.27%
2 India755820000136641775455.40%
3 United States31232000032445946396.26%
4 Indonesia21235407026691190073.70%
5 Brazil16001080121330027875.12%
9 Nigeria13620323120588631166.44%
7 Japan11863000014398975476.01%
8 Russia11635000012748445090.87%
6 Bangladesh11614000016494547185.39%
10 Pakistan10000000021375628648.00%

Source : wikipedia

How to Access Internet?

आप अपने कंप्यूटर या फोन को सीधे इंटरनेट से नहीं जोड़ सकते है इसके लिए आपको किसी Internet Service Provider (ISP) की मदद लेनी होगी 

ISP एक कंपनी होती है जो कुछ शुल्क लेकर इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करती है। आपका ISP आपका फोन या केबल टीवी कंपनी हो सकती है 

क्योंकि ISPs इंटरनेट से जुडे होते है। यह हमे इंटरनेट से जुडने का एक रास्ता प्रदान करते है। जब हमे यह कनेक्शन मिल जाता है तो हम अपने कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड सकते है।

Top ISPs in India

भारत में Internet की सेवा प्रदान करने वाली 4 प्रमुख ISP कंपनियां हैं –

1. Jio
2. Airtel
3. IdeaVodaphone
4. BSNL

Internet Connections

ISP द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट सर्विस सुविधा के निम्नलिखित प्रकार हैं  यह सेवाएं अधिकतर Client-Server Model  पर आधारित है

Hardwired Broadband Connections:

  1. Dial-Up Connection
  2. Leased Line Connection
  3. ISDN Connection
  4. DSL, ADSL, SDSL, VDSL
  5. FTTH

Wireless Broadband Connections:

  1. Mobile Broadband
  2. Satellite Broadband

Services Available on Internet

इंटरनेट पर बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध है। आइए कुछ प्रसिद्ध सेवाओं के बारे में जानते हैं।

1. World Wide Web :

इंटरनेट पर सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली सेवा है जिसे Web भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का डेटाबेस है जो पूरे दुनिया में फैला हुआ है।

इंटरनेट से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति इस डेटाबेस से जानकारी प्राप्त कर सकता है।

इसमें सूचनाओं को विषय के अनुसार वेबसाइट के अंदर Heading और Subheading में बांट कर रखा गया है। 

इस डेटाबेस में पाठ्य सामग्री के साथ-साथ Images, Audio, Video आदि भी उपलब्ध रहते हैं इन संसाधनों तक URLs के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

वर्ल्ड वाइड वेब में कोई जानकारी ढूंढना बहुत समय खाने वाला है लेकिन यह काम इंटरनेट ब्राउज़र जैसे Google Chrome, Internet Explorer आदि से आसानी से किया जा सकता है।

2. Search Engines:

वर्ल्ड वाइड वेब लाखों-करोड़ों वेबसाइटों का डेटाबेस है 

तो सवाल है कि इतने बड़े डेटाबेस में अपने काम की चीजें कैसे ढूंढे उत्तर है:  सर्च इंजन

सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है  जो आपके द्वारा दी गई क्वेरी को इन वेबसाइटों में ढूंढता है और आपके काम की  वेबसाइटों को  एक क्रम में आपके सामने प्रस्तुत करता है

गूगल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है

Top 10 Most Popular Search Engines

1. Google
2. Microsoft Bing
3. Yahoo
4. Baidu
5. Yandex
6. DuckDuckGo
7. Ask.com
8. Ecosia
9. Aol.com
10. Internet Archive

2. Electronic Mail:

Electronic Mail को शार्ट में ईमेल (E-mail) कहते हैं इंटरनेट सबसे पुरानी और उतनी ही सेवा है

वास्तव में, इंटरनेट की कल्पना प्रारंभ में कंप्यूटरों के माध्यम से संदेश भेजने के लिए की गई थी

वर्तमान समय में प्रतिदिन करोड़ों में कंपनियों और व्यक्तियों द्वारा भेजें और प्राप्त किए जाते हैं

आप  E-mail में संदेश के साथ-साथ Images, Document आदि भी भेज सकते हैं

आजकल उपयोग में आने वाली प्रमुख E-mail सेवाएं हैं:

  1. Gmail
  2. Microsoft Outlook
  3. Yahoo Mail

3. File Transfer Protocol:

File Transfer Protocol को संक्षेप में FTP कहते हैं यह एक फाइल स्थानांतरण प्रोटोकॉल है FTP फाइलों को इंटरनेट के किसी भंडार या सरवर से इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटरों पर स्थानांतरित करने की सेवा है 

FTP क्लाइंट सर्वर प्रोटोकॉल है जोकि क्लाइंट और सर्वर दो संचार चैनलों पर निर्भर करता है – Command Channel और Data Channel 

Command Channel वार्तालाप को नियंत्रित करने के लिए और Data Channel फ़ाइल सामग्री संचारित करने के लिए। 

FTP Clients का इस्तेमाल सर्वर पर फाइल्स को अपलोड, डाउनलोड और मैनेज करने में किया जाता है। कुछ FTP Clients है

1. WinSCP
2. WS FTP
3. FileZilla
4. Cyberduck
5. CuteFTP

4. E-Commerce:

E-Commerce मतलब  इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स इंटरनेट के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद-बिक्री तथा लेन-देन करना E-Commerce कहलाता है 

पारंपरिक Retail Channel के मुकाबले Online Retail Channel 24 घंटे Availability, Global reach, Product range और बेहतर ग्राहक सेवा के कारण बहुत सुविधाजनक है 

ई-कॉमर्स सेवाओं के  प्रकार हैं:

1. Business to Customer (B2C):

इसके अंतर्गत कंपनियां अपने सामान को वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेचती है जो प्रोडक्ट या सेवाओं के उपयोगकर्ता (End User) होते हैं  

भारत में कुछ प्रमुख B2C वेबसाइट हैं 

https://www.amazon.in
https://www.flipkart.com
https://www.snapdeal.com

2. Business to Business (B2B):

इसके अंतर्गत कंपनियां अपने सामान को उपभोक्ताओं को न बेच कर व्यापारियों को बेचती हैं

कुछ प्रमुख B2B वेबसाइट हैं:

1. Indiamart
2. Alibaba
3. Tradeindia
4. EC21

3. Consumer to Consumer (C2C):

इसके अंतर्गत कंपनी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  प्रदान करती है जिस पर उपभोक्ता अपना सामान अन्य उपभोक्ताओं को बेच सकते हैं

कुछ प्रमुख C2C प्लेटफार्म हैं

1. Justdial
2. Ebay
3. Olx

5. Social Networking Service

सोशल नेटवर्किंग सेवा एक  ऐसा सामाजिक नेटवर्क या लोगों का मंच है जहां लोग आपस में  अपने विचारों, रुचि, इमेज, वीडियो आदि को एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं

सोशल नेटवर्किंग साइट्स आपको पब्लिक प्रोफाइल बनाने, व्यक्तियों की सूची बनाने जिससे आप अपनी सूचनाओं को शेयर कर सकें और उनके द्वारा साझा की गई सूचनाओं को देखने की सुविधा प्रदान करता है

कुछ प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट्स है;

1. Facebook
2. Twitter
3. Instagram

6. E-Learning:

ई-लर्निंग का मतलब होता है कंप्यूटर और स्मार्टफोन आदि के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन ज्ञान अर्जित करना

ई-लर्निंग में आपको पाठ्य सामग्री वीडियो, स्लाइड्स, सॉफ्टवेयर, वर्ड डॉक्यूमेंट और पीडीएफ के रूप में उपलब्ध होती है

E-learning में छात्रों को अपने टीचर से संवाद कायम करने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प Webinar, Chat उपलब्ध होते हैं

ई लर्निंग आपको व्यस्त जीवन-शैली के बावजूद कैरियर में आगे बढ़ने और नई योग्यताएं हासिल करने और नई Skills सीखने सीखने का मौका देती है

आप MOOC Portals पर अपनी रुचि के Courseकर सकते हैं

MOOC ( Massive Open Online Courses) ऐसे ऑनलाइन पोर्टल से जो आपको  Online Courses से Web के माध्यम से करने का मौका देते हैं

कुछ प्रमुख MOOC Portals हैं –

1. Coursera
2. Khan Academy
3. Udacity
4. Udemy
5. Edx

Internet Terminologies

Internet से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली निम्नलिखित हैं

1. Web Browser

यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग यूजर द्वारा Web पर उपलब्ध सूचनाओं को एक्सेस करने के लिए किया जाता है

उदाहरण – Google Chrome, Firefox

2. Hyperlink

Hyperlink एक टेक्स्ट या ग्राफिक्स होता है जिसका प्रयोग Web पर दो या दो से अधिक Web Pages को जोड़ने के लिए किया जाता है तथा इस प्रक्रिया को लिंकिंग (Linking) कहते हैं

3. Bookmark

किसी वेब एड्रेस को भविष्य में बार-बार उपयोग में लेने के लिए उसके रिफरेंस को सेव करना बुकमार्क कहलाता है

4. Web Address

Web Address को URL (Universal Resource Locator) भी कहते हैं 

इंटरनेट पर किसी वेबसाइट के प्रत्येक पेज को अलग-अलग पहचानने के लिए अलग-अलग एड्रेस दिया जाता है जिसे वह Web Address कहते हैं

5. Home Page

किसी वेबसाइट के प्रथम पेज को होमपेज कहते हैं

6. Downloading

इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं या फाइलों को अपने कंप्यूटर को कॉपी करना Downloading कहलाता है

7. Uploading

अपने कंप्यूटर से इंटरनेट पर सूचनाओं या फाइलों को कॉपी करना अपलोडिंग कहलाता है

9. Cookies

कुकीज़ डेटा के छोटे टुकड़े होते हैं जो एक वेब साइट Visitor के कंप्यूटर पर डाउनलोड हो सकते हैं ताकि अगर वे उस साइट पर लौटते हैं, तो उन्हें फिर से पहचाना जा सके।

10. IP Address

दोस्तों, जिस प्रकार हमें किसी दोस्त के पास लेटर भेजने के लिए उसके पते (Address) की जरूरत होती है,

उसी प्रकार किसी Network के अंतर्गत एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को डाटा (Data) भेजने के लिए डिवाइस का Address चाहिए होता है।

एक नेटवर्क के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की डिवाइसों जैसे- Computer, Router  आदि को असमान रूप से पहचानने के लिए  प्रत्येक को अलग-अलग Unique Address दिया जाता है।

इसी Unique Address  को आईपी एड्रेस (IP Address)  कहा जाता है।

IP Address  एक Unique Address  है जो इंटरनेट या स्थानीय नेटवर्क से जुड़े Device की पहचान करता है।

और यह Device आपका कंप्यूटर हो सकता है, Mobile हो सकता है, Router हो सकता है या अन्य कोई डिवाइस हो सकती है।

यह एड्रेस प्रत्येक डिवाइस के लिए अलग-अलग होता है।

 

Share:
Skillslelo: