Last Updated on May 30, 2024 by Skillslelo
UP ID Kaise Pata Kare: दोस्तों, अक्सर हम Paytm, Phonepe या GPay जैसे UPI Apps का उपयोग तो करते हैं लेकिन UPI ID के बारे में पता ही नहीं होता है।
इसकी जरूरत तब महसूस होती है जब आप Online Payment के लिए UPI का ऑप्शन चुनते हैं जैसे ही आप UPI Payment का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो आपसे UPI ID डालने के लिए कहा जाता है।
तो आप असमंजस में पड़ जाते हैं। यह क्या चीज है।
ज्यादातर लोगों को अपनी UPI ID या तो पता नहीं होती या फिर याद नहीं होती है।
इसकी वजह खुद आपका UPI App है।
दरअसल ज्यादातर UPI Apps आपके UPI ID को खुद ही सेट कर देते हैं और शायद इसी वजह से लोगों का ध्यान इस आईडी पर नहीं जाता है।
वैसे कई मामलों में यूपीआई आईडी की आवश्यकता नहीं होती है। जैसे – किसी को पैसे भेजने हो या फिर दुकानदार को पेमेंट करना हो।
UPI ID कैसे पता करें?
इसको पता करना ज्यादा मुश्किल नहीं है और इसको पता करने का एक शॉर्टकट तरीका भी है।
UPI ID का पता करने के लिए आपको अपना यूपीआई ऐप खोलना होगा।
उसमें Profile या My Account सेक्शन में UPI ID मिल जाएगी।
SBI pay और Bhim Pay में तो पहले ही पेज पर सामने ही UPI ID लिखा होता है जबकि Gpay में इसके लिए आपको अपनी फोटो पर क्लिक करना होगा और नेक्स्ट पेज पर आपको UPI ID मिल जाएगी।
इसी तरह जब आप Phonepe में अपनी फोटो पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज पर आपको Bhim UPI ID का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही आपको अपनी UPI ID दिखेगी।
पेटीएम में UPI ID जानने के लिए आप को सबसे ऊपर वाले रिबन को Slide करना होगा।
और जब आपको यूपीआई का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर क्लिक करें और यहां आपको अपनी यूपीआई आईडी दिखेगी।
Shortcut तरीका
यूपीआई आईडी जानने का एक शॉर्टकट तरीका भी है ज्यादातर UPI Apps आपके मोबाइल नंबर के आधार पर UPI ID बनाते हैं।
जैसे – आप BHIM App को ही ले लीजिए।
अगर आपका मोबाइल नंबर 8007812000 है तो BHIm App में आपका UPI ID होगा : 8007812000@upi
और इसी तरह Phonepe में होगा: 8007812000@ybl
Paytm पेटीएम में आपका UPI ID होगा : 8007812000@paytm
Amazon Pay में आपका UPI ID होगा : 8007812000@apl
लेकिन SBI Pay पर और Google Pay में अपना यूपीआई आईडी जानने के लिए उनका UPI App खोलना ही पड़ेगा।
क्योंकि यह मोबाइल नंबर के आधार पर यूपीआई आईडी नहीं बनाते हैं।
😭