Types of Sentence In Hindi With Examples

मेरे प्रिय पाठकों आइए Hindi में जानें कि Sentence का Meaning  क्या होता है,  Sentence कितने Types के होते हैं और इनको पहचानते कैसे हैं।

आइए सबसे पहले जानते हैं कि  Sentence की परिभाषा (Definition)  क्या है? 

What is the sentence?
(वाक्य क्या है)

Meaning: वाक्य (Sentence)  ऐसे शब्दों के समूह को कहते हैं जो एक पूर्ण विचार को व्यक्त करता है।

वाक्य चाहे कितना भी छोटा या बड़ा हो उससे एक पूर्ण विचार व्यक्त होना चाहिए।

एक पूर्ण वाक्य बनने के लिए, वाक्य के भीतर कम से कम एक स्वतंत्र उपवाक्य होना चाहिए जिसमें विषय (Subject) और विधेय (Predicate) हो।

मतलब प्रत्येक वाक्य के दो भाग होते हैंविषय (Subject) और विधेय (Predicate)

विषय (Subject) उस व्यक्ति, जगह या चीज का नाम होता है जिसके बारे में वाक्य कुछ बताता है।

Subject के बारे में  बताने वाले भाग (Telling Part) को विधेय (Predicate) कहते हैं।

शब्दों का वह समूह जो किसी वाक्य का भाग हो और जिसके अपने Subject और Predicate तथा Verb हो, उसे उपवाक्य कहते हैं।

वाक्य चार प्रकार के होते हैं-

  1. Declarative Sentence
    (साधारण वाक्य)
  2. Interrogative Sentence
    (प्रश्नवाचक वाक्य)
  3. Imperative Sentence
    (आज्ञा या प्रार्थना-सूचक वाक्य)
  4. Exclamatory Sentence
    (विस्मयादिबोधक वाक्य)

Declarative Sentence
(साधारण वाक्य)

ऐसे वाक्य जिसमें किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना के संबंध में साधारण कथन होता है,  उसे Declarative Sentence (साधारण वाक्य) कहते हैं। जैसे-

  1. Sara is feeding her dog.
    (सारा अपने कुत्ते को खाना खिला रही है।)
  2. I don’t like watching movies.
    (मुझे फिल्में देखना पसंद नहीं है।)

एक Declarative Sentence  में दो अलग-अलग हिस्से होते हैं। पहला हिस्सा उस व्यक्ति, जगह या चीज का नाम होता है जिसके बारे में वाक्य कुछ बताता है।

इस भाग को सब्जेक्ट कहते हैं।

दूसरा हिस्सा है बताने वाला हिस्सा  (Telling Part)।  इसे Predicate कहते हैं ।

प्रथम उदाहरण में  Sara सब्जेक्ट है क्योंकि यह उस व्यक्ति का नाम है जिसके बारे में कुछ बताया गया है।

is feeding her dog‘  Predicate है  क्योंकि यह सारा के बारे में कुछ बताता है।

एक Declarative Sentence के अंत में हमेशा एक विराम बिंदु (.) लगा होता है।

इसी प्रकार आप दूसरे वाले वाक्य में Subject और  Predicate पहचान सकते हैं।

Interrogative Sentence
(प्रश्नवाचक वाक्य)

किताबों में अधिकांश वाक्य आपको साधारण वाक्य के मिलेंगे लेकिन बोलचाल में हम लोग एक अन्य तरह के वाक्य का प्रयोग करते हैं जोकि प्रश्न पूछता है।

ऐसे वाक्य जिसमें कोई प्रश्न पूछा जाता है, उसे Interrogative Sentence
(प्रश्नवाचक वाक्य) कहते हैं।

प्रश्नवाचक वाक्य के अंत में हमेशा Question Mark (?) लगा होता है। जैसे-

  1. What is your name?
    (तुम्हारा नाम क्या हे?)
  2. Why don’t you answer?
    (आप जवाब क्यों नहीं देते?)

Imperative Sentence
(आज्ञा या प्रार्थना-सूचक वाक्य)

साधारण वाक्य और प्रश्नवाचक वाक्य के अतिरिक्त एक अन्य तरह का वाक्य होता है जिसका उपयोग हम तब करते हैं जब किसी किसी व्यक्ति को सीधे बोलना होता है उसे क्या करना है।

यह होता है Imperative Sentence (आज्ञा या प्रार्थना-सूचक वाक्य)।

Imperative Sentence का उपयोग अधिकतर आदेश देने आदेश या निर्देश देने के लिए करते हैं लेकिन इसका उपयोग प्रार्थना करने या सलाह देने के लिए भी करते हैं

इस प्रकार , ऐसे वाक्य जिसमें कोई आज्ञा या सलाह दी जाती है या प्रार्थना की जाती है उसे Imperative Sentence (आज्ञा या प्रार्थना-सूचक वाक्य) कहते हैं। जैसे-

  1. Please sit down.
    (कृपया बैठ जाओ।)
  2. Please don’t go there.
    (कृपया वहाँ मत जाओ।)
  3. Please come in.
    (कृपया अंदर आएं।)

Imperative Sentence में केवल Predicate ही दिखाया जाता है।

इसलिए अधिकतर Imperative Sentences में  पहला शब्द Verb होता है Imperative Sentences का सब्जेक्ट You होता है जो छुपा रहता है। 

Exclamatory Sentence
(विस्मयादिबोधक वाक्य)

ऐसी वाक्य जिसमें सुख-दुख, आश्चर्य,  दया, क्रोध आदि का भाव प्रकट होता है उसे Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य) कहते हैं। जैसे-

  1. What lovely weather!
    (कितना प्यारा मौसम!)
  2. How stupid I am!
    (कितना मूर्ख हूँ मैं!)
  3. What an idea!
    (क्या विचार है!)
Share:
Skillslelo:

View Comments (3)