Parts Of Computer In Hindi (Functional Units)

Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसके 5 मुख्य हिस्से (Parts) होते हैं। प्रत्येक हिस्से का अलग-अलग कार्य (Function) होता है। वे 5 Functional Units निम्नलिखित हैं:

1. Input Unit (इनपुट यूनिट)
2. Output Unit (आउटपुट यूनिट)
3. Memory Unit (मेमोरी यूनिट)
4. Control Unit (कंट्रोल यूनिट)
5. Arithmetic Logical Unit (अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट)

आइए जानते हैं कि कंप्यूटर के इन  Parts के बारे में जो आपस में मिलकर एक Computer का निर्माण करते हैं।

Input Unit
(इनपुट यूनिट)

इनपुट यूनिट के माध्यम से कंप्यूटर में सूचनाएं प्रविष्टि की जाती हैं।

इनपुट यूनिट User के समझ में आने योग्य डाटा को कंप्यूटर में समझ में आने योग्य डाटाअर्थात बाइनरी डाटा में परिवर्तित करता है।

वे डिवाइसेज जिनका प्रयोग कंप्यूटर में डाटा को प्रविष्ट करने (Data Entry) तथा निर्देश (Instruction) देने के लिए किया जाता है उन्हें इनपुट डिवाइसेज कहते हैं।

प्रमुख इनपुट डिवाइसेज है:

1. कीबोर्ड
2. माउस
3. जॉय स्टिक
4. लाइट पेन
5. स्कैनर
6. माइक

Output Unit
(आउटपुट यूनिट)

आउटपुट यूनिट  कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस सूचनाओं के परिणाम को यूजर तक पहुंचाया जाता है। कंप्यूटर द्वारा Processed सूचना Binary Data के रूप में होती हैं, जिसे आउटपुट यूनिट User के समझ में आने योग्य डाटा में परिवर्तित करती हैं।

वे डिवाइसेज जिनका प्रयोग कंप्यूटर से प्राप्त परिणामों को प्राप्त करने के लिए किया जाता है आउटपुट डिवाइसेज कहलाती है।

मुख्य आउटपुट डिवाइसेज हैं:

1. Printer
2. Monitor
3. Plotter

Memory Unit
मेमोरी यूनिट

कंप्यूटर का मेमोरी पार्ट है जिसमें कंप्यूटर डाटा को प्रोसेस करने के लिए या प्रोसेस के बाद प्राप्त परिणामों को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग करता है।

जिस प्रकार हम लोग अपने मस्तिष्क की मेमोरी में विभिन्न प्रकार के संदेशों सूचना व निर्देशों आदि को संचित रख सकते हैं, ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर भी निर्देशों, सूचनाओं तथा परिणामों को संचित करने के लिए मेमोरी का उपयोग करता है

कंप्यूटर की मेमोरी क्षमता को बिट(Bit), बाइट(Byte) केबी(KB), एमबी(MB), जीबी(GB) में मापा जाता है।

बिट कंप्यूटर की मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है।

Byte कंप्यूटर की मेमोरी की मानक इकाई है कंप्यूटर की मेमोरी में कीबोर्ड से दबाया गया प्रत्येक अक्षर अंक या विशेष चिन्ह में स्टोर होता है।

प्रत्येक ASCII Code 8 Bit का होता है  इस प्रकार किसी भी अक्षर को मेमोरी में रिस्टोर करने के लिए 8 BIT की आवश्यकता होती है।

एक बाइट 8 बिट के बराबर होती है।

KB का अर्थ किलोबाइट, 1 KB का मान 1024 Byte के बराबर होता है।

MB का अर्थ है मेगाबाइट,  1 MB का मान 1024 KB के बराबर होता है और GB का अर्थ है गीगाबाइट, 1 GB का मान 1024 MB के बराबर होता है ।

Control Unit
कंट्रोल यूनिट

कंप्यूटर के इस पार्ट को कंट्रोल यूनिट कहते हैं कंट्रोल यूनिट का कार्य कंप्यूटर के इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेज तथा मानक डिवाइसेज को नियंत्रण में रखना होता है।

सीपीयू (CPU) के दो भाग होते हैं- कंट्रोल यूनिट और अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट।

कंट्रोल यूनिट इनपुट डिवाइसेज से डाटा लेकर उसे मेमोरी में सुरक्षित करता है और मेमोरी से भी डाटा को आउटपुट डिवाइसेज को पहुंचाता है।

कंट्रोल यूनिट के प्रमुख कार्य है:

1. इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस से सूचनाओं को प्राप्त करना,
2. इन्हीं कंप्यूटर समझने योग्य संकेतों में बदलकर ALU को भेजना,
3. ALU  से प्रोसेस होने के बाद प्राप्त परिणामों को आउटपुट डिवाइस तक भेजना,
4. मेमोरी का उचित उपयोग करना

Arithmetic Logical Unit
अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट

अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट सीपीयू का ही एक भाग है।

कंप्यूटर में किए जा सकने वाले सभी अर्थमैटिक  लॉजिक ऑपरेशन जैसे जोड़ घटाना गुणा भाग आदि को अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट में किया जाता है।

इसके अलावा ALU लॉजिकल ऑपरेशंस (AND, OR and NOT) भी करता है।

यह ऑपरेशंस कंप्यूटर के द्वारा डिसीजन मेकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं।

एक लॉजिकल ऑपरेशन का परिणाम True या False होता है।

ALU सीपीयू की इंटरनल मेमोरी जिसे रजिस्टर कहते हैं में रखे हुए डाटा पर प्रोसेसिंग करता है 

अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट का प्रमुख रजिस्टर Accumulator होता है।

अधिकतम निर्देशों की एग्जीक्यूशन के समय इनपुट डाटा तथा आउटपुट परिणाम को सुरक्षित रखने के लिए Accumulator को प्रयोग किया जाता है।

Share:

Leave a Reply