Conjunction In Hindi [Meaning, Uses & Examples]

ऐसे शब्द जो शब्दों, वाक्यांशों , उपवाक्य अथवा वाक्यों को एक दूसरे के साथ जोड़ने का कार्य करते हैं, उन्हें  English में Conjunction और Hindi में समुच्चयबोधक कहते हैं।

जैसे- andbutfornororsoyet, though, although, even though, while

परिभाषा: Conjunction – “Conjunction is a word which is used to join words, phrases, clauses, and sentences to one another.”

conjunction meaning in hindi

Conjunction (समुच्चयबोधक अव्यय) का Function केवल जोड़ना है दूसरा कोई Function नहीं।

बहुत से Relative Adverbs, Relative Adjectives तथा Prepositions भी जोड़ने का काम करते हैं किंतु वह साथ ही Adverb, Adjective तथा Preposition  का Function भी पूरा करते हैं, इसलिए उन्हें Conjunction नहीं कहते हैं।

Conjunction वे शब्द है जो जोड़ने के अलावा और कोई फंक्शन नहीं करते।

Conjunction निम्न प्रकार के होते हैं:

1. Correlative Conjunction
2. Coordinating Conjunction
2. Subordinating Conjunction

Correlative Conjunction

कुछ Conjunctions निश्चित जोड़ों (Pairs) में प्रयुक्त होते हैं  ऐसे Conjunctions को जोड़ों में प्रयुक्त करना ही सही है अन्यथा नहीं इस प्रकार के Conjunction को Correlative Conjunction कहते हैं

Correlative Conjunctions
Either or
Neither nor
Both and
Though / Although yet
Whether or
Not only but also
Lest should
No sooner than
Scarcely / hardly when
As much as

I shall either read or write a story.
मैं या तो एक कहानी पढ़ूंगा या लिखूंगा।

He is neither strong nor courageous.
वह न तो मजबूत है और न ही साहसी।

Both Mohan and Ram have passed.
मोहन और राम दोनों पास हुए हैं।

Though he is poor, yet he is honest.
हालांकि वह गरीब है, फिर भी वह ईमानदार है।

I will go whether he comes or not.
मैं जाऊंगा चाहे वह आए या नहीं।

Work hard lest you should fail.
मेहनत करो, ऐसा न हो कि तुम असफल हो जाओ।

उपर्युक्त Correlative Conjunctions जोड़े में प्रयुक्त हुए हैं वाक्य में इनको इस्तेमाल करते समय इनकी Position को ध्यान में रखना चाहिए 

इसके लिए नियम यह है कि जोड़ों में से एक भाग वाक्य के एक भाग में और दूसरा वाक्य के दूसरे भाग में प्रयोग किया जाता है

याद रखें कि यदि वाक्य के पहले भाग में इसका प्रयोग Noun से पहले हुआ है तो दूसरे भाग में भी इसका प्रयोग Noun से पहले होना चाहिए Verb, Adjective या Adverb से पहले नहीं

इसी प्रकार यदि वाक्य के पहले  भाग में इसका प्रयोग Verb या Adjectve से पहले हुआ है  तो दूसरे भाग में भी Verb या Adjectve से पहले होना चाहिए

Coordinating Conjunction

Coordinating Conjunction एक ऐसा शब्द है जो समान व्याकरणिक रैंक और वाक्यगत महत्व के दो तत्वों को जोड़ता है।

यह दो क्रिया, दो संज्ञा, दो विशेषण, दो वाक्यांश या दो स्वतंत्र खंडों को जोड़ सकता है। सात Coordinating Conjunction:  for, and, nor, but, or, yet, और so हैं।

Fanboys

इनको याद रखने के लिए “FANBOYS” का उपयोग करना एक अच्छा विचार है ताकि आप उन्हें कभी नहीं भूलें।

F = for
A = and
N = nor
B = but
O = or
Y = yet
S = so

Trust in God and speak the truth.
ईश्वर पर भरोसा रखो और सच बोलो।

I am studying hard but her brother is lazy.
मैं मेहनत से पढ़ाई कर रहा हूं लेकिन उसका भाई आलसी है।

Your brother is rich yet he is a miser.
आपका भाई अमीर है फिर भी वह कंजूस है।

Give some instructions or help him.
कुछ निर्देश दें या उसकी मदद करें।

Subordinating Conjunction

वह Conjunction जो Subordinate और Principal Clause को जुड़ता है, उसे Subordinating Conjunction कहा जाता है।

He did not get success although he tried his best.
उन्हें सफलता नहीं मिली हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।

उपर्युक्त उदाहरण में, ‘He did not get success’ प्रधान उपवाक्य (Principal Clause) है और ‘he tried his best’ अधीनस्थ उपवाक्य ( Subordinate  Clause)है।

और  although (हालांकि) Subordinating Conjunction है।

She is very unhappy however she has lots of money.
वह बहुत दुखी है, यद्यपि उसके पास बहुत पैसा है।

Principal Clause – She is very unhappy

Subordinate Clause – she has lots of money

Subordinating Conjunction – however

आइए अब कुछ Common Conjunctions के उपयोग  के बारे में जान लेते हैं।

1. Although (फिर भी)

He didn’t wait for me although I had told him to.
मैंने उसे बताया था फिर भी उसने मेरी राह नहीं देखी.

He can speak 5 languages fluently although he never went to school.
वह कभी स्कूल नहीं गया फिर भी धारा प्रवाह पांच भाषाएं बोल सकता है.

2. And (और)

Men rule the world and women rule men.
पुरुष दुनिया पर राज करते हैं और स्त्रियां पुरुषों पर.

Divide and rule was their policy.
बांटो और राज करो  यह उनकी नीति थी.

Two and two make four.
दो और दो चार होते हैं.

3. As (जैसा, के रूप में)

I did as he told me.
जैसा उसने मुझे बताया मैंने वैसा किया.
As you wish.
जैसी तुम्हारी इच्छा.
He works as my assistant.
वह मेरे सहायक के रूप में काम करता है.
 Everything was as it should be.
हर चीज जैसे ही रहनी चाहिए वैसी ही थी.

4. As + विशेषण + As + संज्ञा

इस रचना में as का प्रयोग समान /जैसा /इतना  इस अर्थ से तुलना करने के लिए किया जाता है जैसे,

as black as coal.
कोयले जैसा काला.

as brave as a lion.
सिंह जैसा बहादुर.

as red as blood.
खून के समान /की तरह/ जैसा लाल.

as clear as sunlight.
सूर्य प्रकाश जितना साफ/ स्पष्ट.

as cunning as a fox.
लोमड़ी जैसा चालाक.

as cold as ice.
बर्फ के समान ठंडा.

5. As if/As though (मानो)

इन दोनों का अर्थ सामान है

She orders me as if I were/was her servent.
वह मुझे आदेश देती है मानो मैं/ जैसे मैं उसका नौकर हूं.

You look as though you haven’t had a bath for a year.
तुम ऐसे दिखाई दे रहे हो मानो तुमने एक साल से इतना नहीं किया हो.

as soon as

As soon as a teacher comes, boys stand up.
अध्यापक के आते ही बचे खड़े हो जाते हैं.

As soon as a teacher comes, the boys stood up.
अध्यापक के आते ही बच्चे खड़े हो गए.

6. As well As (और साथ ही) 

You are deaf as well as blind.
तुम बहरे हो और साथ ही अंधे भी हो.

 7. As yet, as far as, as well, such as, as long as: 

We have come across no problem as yet.
हमें अब तक कोई परेशानी नहीं हुई है.

Does this bus go as far as Jalna?
क्या यह बस जालना तक जाती है.

He knows English and Marathi as well.
उसे अंग्रेजी आती है और मराठी भी.

People such as these should not be trusted.
इन जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

8. Because (क्योंकि)

I told him because he asked.
मैंने उसे बताया क्योंकि उसने पूछा.

Why didn’t you come Yesterday?  Because I was ill.
तुम कल क्यों नहीं आए? क्योंकि मैं बीमार था.

9.Before/After (पहले/बाद)

Think before you speak.
बोलने से पहले विचार करो.

We got home before it was dark.
अंधेरा होने से पहले हम घर पहुंच गए.

They left immediately after they took their meal.
भोजन करने के बाद वे तुरंत निकले.

He arrived after the meeting was over.
मीटिंग खत्म होने के बाद वह आया.

Kill your pride before it kills you.
तुम्हारा घमंड तुम्हें नष्ट करें उससे पहले तुम अपने घमंड को नष्ट करो.

10.But (लेकिन)

It may seem strange to you but it is true.
तुम्हें यह अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है.

Not one but two boys beat him.
एक नहीं बल्कि 2 बच्चों ने उसको मारा.

Not only-but also

He can speak not only English but also french.
वह केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि फ्रेंच भी बोल सकता है.

Not only students but also teachers had come.
सिर्फ विद्यार्थी ही नहीं बल्कि अध्यापक भी आए थे.

He is not only lazy but also dirty.
वह सिर्फ आलसी ही नहीं बल्कि गंदा भी है.

11. Either- or / Neither-nor

You can take either tea or coffee.
आप चाय या कॉफी इनमें से कोई एक ले सकते हैं. (दोनों नहीं)

He neither ate nor drank.
उसने खाया भी नहीं पिया भी नहीं.

He eats neither fish, nor meat, nor eggs.
वाह मछली मांस अथवा अंडे इनमें से कुछ भी नहीं खाता.

Either-or/neither-nor से जोड़े गए करता के साथ आने वाली क्रिया बाद के करता के अनुसार आती है.

उदाहरण:-

Either you or I am wrong.
या तो तुम्हारी या फिर मेरी गलती है.

Either you or he is wrong.
या तो तुम्हारी या फिर उसकी गलती है.

Either Ram or his friend is wrong.
या तो राम या फिर उसके दोस्त -इन दोनों में से किसी एक का गलत है.

Neither Hari nor I am to blame.
हरि अथवा मैं किसी का भी दोष नहीं है.

12. However (फिर भी)

He hadn’t studied at all, however, he passed.
उसने पढ़ाई ही नहीं की थी फिर भी वह पास हो गया.

He treated me badly, however, I forgave him.
उसने मुझसे बुरा व्यवहार किया फिर भी मैंने उसे माफ़ किया.

13. If (तो)

I am really sorry if I have offended you.
मैंने तुम्हारा दिल दुखाया हो तो मुझे सचमुच खेद है.

What if this plan fails.
 यह योजना असफल हुई तो क्या करेंगे?

If possible, we will go there.
संभव हो तो हम वहां जाएंगे.

If necessary, we will meet him.
आवश्यक हो तो हम उससे मिलेंगे.

If I were…..=Were I….= मैं होता तो…..

(जैसे- If I were a tree…)

If का प्रयोग नीचे की तरह ‘क्या’ अर्थ में भी होता है:

I will see if he is inside.
वह अंदर है क्या मैं दिखता हूं.

Ask him if he is ready.
वह तैयार है क्या उससे पूछो.

14. Lest should

He wrote down the address lest he should forget it.
भूल न जाए इसलिए उसने पता लिख लिया.

Lest का प्रयोग should के बिना भी होता है .जैसे:

I make everything clear before him lest he misunderstands me.
मेरे बारे में उसे गलतफहमी न हो इसलिए मैं उसके सामने हर एक बात स्पष्ट करता हूं.

15. Nor 

I will not go there-nor will I let you go there.
मैं वहां नहीं जाऊंगा –और तुम्हें भी नहीं जाने दूंगा.

16.Or

Is it Thursday or Friday today?
आज गुरुवार है या शुक्रवार?

Are you joking or what?
तुम मजाक कर रहे हो या कुछ और?

Ripe mangoes are usually red or yellow.
पके हुए आम सामान्यत: लाल या पीले होते हैं.

The match is starting in a minute or to.
मुकाबला एक 2 मिनट में प्रारंभ हो रहा है.

We should leave now or we will be late.
हमें अब निकलना चाहिए अन्यथा हमें देर हो जाएगी.

17. Otherwise

We should leave now otherwise we will be late.
हमें अब निकलना चाहिए नहीं तो हमें देर हो जाएगी.

He has promised to obey the rules, but if he does otherwise he will lose the job.
उसने नियमों का पालन करने का वादा किया है लेकिन उसने ऐसा नहीं किया तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.

18. Provided(that)/Providing (that)

I will come with you provided/providing (that) my father permits me.
मैं तुम्हारे साथ आऊंगा बशर्तों  मेरे पिताजी मुझे अनुमति दें.

19. So

He asked so I told him.
उसने पूछा इसलिए मैंने उसे बताया.

I am not feeling well so I won’t go out tonight.
मुझे अच्छा नहीं लग रहा है इसलिए मैं आज रात को बाहर नहीं जाऊंगा.

So that’s why you are always late.
(अच्छा )तो इस वजह से तुम्हें रोज देर होती है.

So let us stop here.
तो हम यहां रुकेंगे.

Write down his address-so (that) you won’t forget it.
उसका पता लिख लो -ताकि तुम भूलोगे नहीं.

20. So that

He studied hard so that he might pass.
उत्तीर्ण हो जाए इसलिए/ उत्तीर्ण होने के लिए उसने बहुत पढ़ाई.

He shut me in a room so that I couldn’t go out.
मैं बाहर न जा सकूं इसलिए उसने मुझे कमरे में बंद कर दिया.

21 .That

It is true (that) he had come here.
यह सच है (की )वह यहां आया था.

I am sure (that)he will come.
मुझे भरोसा है कि वह आएगा.

I take regular exercise that I may stay healthy.
मैं नियमित रूप से कसरत करता हूं ताकि मैं स्वस्थ रह सकूं.

I bought this book that I might learn English.
अंग्रेजी सीखने के उद्देश्य से मैंने यह किताब खरीदी.

22 . Though

Though he was inexperienced, he got that job.
यद्यपि वह अनुभवहीन था फिर भी उसे वह नौकरी मिल गई.

Strange though it seems, it is true.
अगरचे के यह किया अजीब लगता है, लेकिन यह सच है.

(Though it seems strange, it is true ऐसे भी बोला जा सकता है).

23 .Unless

Unless you study, you will fail.
तुमने पढ़ाई नहीं की तो तुम अरुण चिड हो जाओगे.

Unless we leave right away, we can’t get there on time.
इसी वक्त निकले बिना हम वहां समय पर नहीं पहुंच सकते.

No dream come true unless we wake up and go to work.
कोई भी सपना पूरा नहीं होता जब तक हम नींद से उठ कर काम में नहीं जुट जाते.

24.Whether

Whether you come or not, I am going.
तुम आओ या नहीं मैं जा रहा हूं.

I don’t know whether to go or not.
जाए या नहीं मेरी समझ में नहीं आ रहा है.

No one can say whether this plan will be successful (or not).
यह योजना सफल होगी या नहीं कोई नहीं बता सकता.

I can’t say whether he will come here.
वह आएगा या नहीं मैं नहीं कह सकता.

25. Whether or not

We must keep all things ready whether or not we need them.
जरुरत पड़े या ना पड़े हमें सब चीजें तैयार रखनी चाहिए.

26. While 

While I was in school,I used to go swimming regularly.
जब मैं विद्यालय में था तब मैं नियमित रुप से तैरने जाता था.

I sprained my wrist while I was exercising this morning.
आज सुबह कसरत करते समय मेरी कलाई में मोच आ गई.

You earn 50,000 rupees per month while he earns only Rs.800.
तुम प्रतिमा 50,000 रुपया कमाते हो तो दूसरी ओर वह केवल 800 रुपया कमाता है.

27. Whereas

When he got married, he was 45 whereas his wife was only 25.
जब उसका विवाह हुआ तब वह 45 साल का था जब की उसकी पत्नी केवल 25 साल की थी.

28. Why 

There is no reason why we should take his permission.
हमें उसकी अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है.

There is no reason why I should love him.
मेरे उस पर प्रेम करने की कोई वजह नहीं है.

Related Topics

Adjective & its types (विशेषण और उसके प्रकार)
Verb & its types (क्रिया व उसके प्रकार)

Share:

Leave a Reply